गाय इस धरती पर साक्षात भगवतीस्वरूपा है ।

एक कक्षा मे अध्यापक जानवरो के बारे मे जानकारी दे रहे थे...उन्होने एक छात्र से पूछा --- "मनुष्य के उपयोग मे आने वाले जानवरो के नाम बताओ ।

छात्र ने बताना शुरू किया - हाथी, घोडा, ऊंट, गधा, बैल, बकरी, भैंस, भेड़ आदि कहकर छात्र चुप हो गया....

अध्यापक बोले - बेवकूफ तूने गाय का नाम क्यो नहीं लिया?

छात्र बोला - गुरु जी, गाय जानवर नहीं है , वह तो माँ है , हम सबकी ही माँ है

छात्र के उत्तर ने अध्यापक की आत्मा को झकझोर कर रख दिया.... उसने छात्र की पीठ थपथपाई..। हम सबकी भावना भी गौ माता के प्रति इसी बालक के जैसी ही होनी चाहिए... गाय इस धरती पर साक्षात भगवतीस्वरूपा है ।
जय गौमाता
आर्यम्

Comments

Popular posts from this blog

"यज्ञ-प्रार्थना"

33 करोड़ या 33 कोटि देवता

ईश्वर स्तुति प्रार्थना मन्त्र: